WWE Smackdown results in Hindi, WWE Smackdown today results, John Cena ने Roman Reigns को हरा दिया।
हेलो दोस्तों आज जानेगे आज का WWE Smackdown results in Hindi, WWE smackdown today results, शो बहुत ही धमाके दार होने वाला है क्योकि आज Roman Reigns & Sami Zayn vs John Cena & Kavin Oven के बीच बहुत ही जबरदस्त मैच होने वाला है | आईएए जानते है की कौन यह मैच जीता और बाकि के WWE Smackdown results in Hindi.
SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड बहुत धमाकेदार रहा। WWE स्मैकडाउन शो की शुरुआत ब्रे वायट (Bray Wyatt) के साथ हुई। दिग्गज विमेंस सुपरस्टार Charlotte फ्लेयर की वापसी देखने को मिली। मेन इवेंट में John Cena & Kavin Ovens और Roman Reigns & Sami Zayn के बीच लड़ाई बहुत मजेदार रही। इस आर्टिकल में हम SmackDown के नतीजों के बारे में बात करते है कौन - कौन आज जीता ?
ब्रे वायट ने show की शुरुआत करते हुए कैमरामैन पर अटैक को लेकर माफी मांगी।
शेमस vs सोलो सिकोआ WWE smackdown Results
यह मुकाबला बहुत जबरदस्त दोनों की तरफ से खेला गया इस मुकाबले में कई तगड़े मूव्स देखने को मिले । दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। अंत में उन्होंने जिमी पर क्लेमोर किक लगाई। पर जीतने में काम्याब नहीं हो सके। अंत में सोलो सिकोआ यह मैच जीत गए।
Solo Sikoa Win the match
रोंडा राउजी vs राकेल रॉड्रिगेज़ (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)
रोंडा राउजी vs शार्लेट फ्लेयर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच | शार्लेट ने मैच शुरू होते ही पहले किक मारी रोंडा को ३ करवाने की ख्वाहिश की पर सफल नहीं हो सकी | रोंडा ने किकआउट करते हुए मैच को आगे बढ़ाया। शेना बैज़लर ने बी मैच में आने की कोशिश की पर शार्लेट ने शेना बैज़लर को बाहर फेंक दिया | रोंडा राउजी ने अपना दबदबा बनाने का बहूत प्रयास किया, लेकिन द क्वीन शार्लेट ने रोंडा को रोलअप करते हुए मैच को अपने नाम करते हुए जीत लिया। इसी के साथ शार्लेट नई विमेंस चैंपियन बन गई हैं। रोंडा को यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि आखिर उनके साथ क्या हुआ और वेह मैच हार चुकी है। शार्लेट ने फैंस के बीच जाकर अपनी चैंपियनशिप को जीत को सेलिब्रेट किया. शार्लेट फ्लेयर के लिए नया साल बहुत सारी खुशिया और चैंपियनशिप जीत ली |
विजेता: शार्लेट फ्लेयर ( Shorlet win the match )
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in comment box.