हेलो दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग News Jammu Pro में स्वागत है । अगर आप ढूढ़ रहे है की Atal Pension Yogna, Atal Pension Yojna in Hindi, Pradhan Mantri Atal Pension Yojna, Atal Pension Yojna in hindi details तोह आप बिलकुल सही जगह में पहुंचे है। आज की पोस्ट में हम आपको सारी जानकारी बताएँगे की अटल पेंशन योजना क्या है और आप इसका लाभ कैसे ले सकते है। आज की पोस्ट में अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तोह कृपया हमे फॉलो करे और दोस्तों के साथ साँझा करे। आप हमे में Google News भी फॉलो कर सकते है।
यदि घर बैठे पाना चाहते है पेंशन तो आज ही अटल पेंशन योजना में करें आवेदन
सभी लोग अपनी वृद्धावस्था यानि बुढ़ापे को लेकर चिंतित होते हैँ। आज के जमाने के देखते हुए लोग अपने बुढ़ापे में किसी पर निर्भर नहीं होने चाहते यहाँ तक कि अपनी संतान पर भी नहीं। ऐसे मे पेंशन ही एक मात्र जरिया है जो उन्हें जीवन के किसी भी पड़ाव मे आत्मनिर्भर बनाती है अथवा कभी भी रोटी की कमी नहीं होने देती। अब तक तो सरकारी कर्मचारी बेफिक्र रहते थे क्यूंकि उनकी पेंशन तो बँधी होती थी लेकिन अब क्या सरकारी और क्या निजी सभी कर्मचारी पेंशन को लेकर चिंतित रहते हैँ क्यूंकि मोदी सरकार ने पेंशन योजना सभी के लिए बंद कर दी है।
ऐसे मे मोदी सरकार ने लोगों को राहत देते हुई एक बेहतरीन पेंशन योजना लागु करी जिसका लाभ प्रत्येक व्यक्ति उठा सकता है और अपना बुढ़ापा सुरक्षित कर सकता है। इस योजना का नाम है अटल पेंशन योजना। यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैँ तो बने रहिये हमारे साथ।
क्या है अटल पेंशन योजना? ( What is Atal Pension Yojna ) , Atal Pension Yojna in Hindi
मोदी सरकार ने साल 2015 में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से एक पेंशन योजना चालू करी थी जिससे सभी कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके और वह अपना बुढ़ापा सरलता से जी सकें। इस योजना के तहत एक व्यक्ति अपनी यथा शक्ति अनुसार कुछ राशि जमा करता है। राशि आपके द्वारा चुने गए प्लान और उम्र पर भी निर्भर करती है। आप जितनी ज्यादा राशि जमा करेंगे आपको उतनी ज्यादा पेंशन मिलेगी।जैसा आपका प्लान होगा उस हिसाब से ही आपको पेंशन मिलेगी।
कितनी पेंशन मिलेगी | Atal Pension Yojna | Atal Pension yojna In Hindi
सबसे पहली बात आपको पेंशन 60 वर्ष कि उम्र के बाद ही मिलेगी हालांकि कि आप इस योजना से कभी भी बाहर आ सकते हैँ। यदि आपकी मृत्यु 60 वर्ष से पहले हो जाती है तो आपकी जमा राशि व अन्य लाभ आपके द्वारा बनाये गए नॉमिनी को मिलेंगे। आमतौर पर पेंशन की राशि आपके द्वारा प्रतिमाह जमा की गयी राशि पर निर्भर करती है लेकिन पेंशन 1000 प्रतिमाह से 5000 प्रतिमाह के बीच मे ही रहती है।
Also Read:-
कौन कौन उठा सकता है अटल पेंशन योजना का लाभ
इस योजना का लाभ प्रत्येक भारतीय नागरिक उठा सकता है फिर चाहे वो कोई भी काम या धंधा करता हो। केवल व्यक्ति की उम्र 18 से 40 के बीच होनी चाहिए। आप जितनी कम उम्र मे योजना से जुड़ जायेंगे आपकी प्रीमियम कि राशि उतनी जतदा होंगी। आपको आधार कार्ड और बैंक पासबुक कि जरूरत होंगी बस।
कैसे करे आवेदन? Pradhan Mantri Atal pension Yojna
आप इस योजना से ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार से जुड़ सकते हैँ। ऑनलाइन प्रकिया की बात करें तो अपने बैंक कि वेबसाइट या एप पर जाएँ और उसमे PMY योजना वाले फॉर्म को डाउनलोड करे या ऑनलाइन भरें। इसके बाद अपने बचत खाते को PMY से जोड़ लें और आपके चुने गए प्लान के मुताबिक प्रतिमाह आपके खाते से राशि कट जाएगी।
ऑफलाइन प्रक्रिया की बात करें तो अपने नजदीकी बैंक शाखा मे जाएँ और PMY का फॉर्म भरकर जमा कर दे। आपको एक प्लान चुनना होगा और प्रतिमाह या तो आप बैंक जाकर किश्त जमा कर दें या आपके खाते से अपने आप किश्त कट जाया करेगी।
दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट अटल पेंशन योजना अच्छी लगी हो तोह कृपया 1 मिनट का टाइम निकल कर अपने दोस्तों को शेयर करे और हमे फॉलो करे। धनयवाद आप हमे में Google News भी फॉलो कर सकते है।
Nice 👍 Post.
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in comment box.