IPL यानि Indian Premiere League दुनिया की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिताओं में से एक है और ज़ब बात आती है क्रिकेट की तो ये दुनिया की सबसे लोकप्रिय और बड़ी league है। IPL पिछले 15 सालों से दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के दिलों पर राज करता आया है और इस बार भी IPL दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। IPL 23 यानि IPL के 16वें संस्करण की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है और अगले महीने से IPL शुरू हो जायेगा। BCCI ने IPL 23 का पूरा schedule जारी कर दिया है।
31 मार्च से शुरू होगा IPL | IPL 2023 Schedule | IPL 2023 in Hindi
IPL
23 अगले महीने यानि मार्च की 31 तारीख़ से चालू हो रहा है और ये संस्करण 2 महीने से
भी ज्यादा चलेगा। BCCI ने अभी पूरा schedule नहीं जारी किया है लेकिन league
matches का schedule जारी कर दिया गया है। अभी play offs और final की date declare
होना बाक़ी है लेकिन कुछ reports के मुताबिक IPL का के play offs 1 जून से शुरू हो सकते
हैँ।
70
league matches खेले जायेंगे
पहले
जहां IPL में 8 टीमें हुआ करती थी तो मैच भी कम होते थे लेकिन पिछले साल 2 टीमें बढ़ा
दी गयी जिसके बाद मैचों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो गयी। अब कुल 10 टीमें मिल के
70 league मैच खेलेंगी। 31 मार्च को पहला league मैच होगा तो वही 28 may को आखिरी
league मैच।आपको बता देन की ये 70 मैच 52 दिन मे पूरे होंगे जिसमे से की 18 double
header मैच होंगे। Double header का मतलब एक दिन में दो मैच। आपको बता दे कि
double header मैच शनिवार और रविवार को खेले जाते है बाक़ी दिन सिर्फ एक मैच होता है।
Time
की बात करें तो matches का time वही है और उसमे कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। शाम
को खेले जाने वाले मैच 7:30 बजे शुरू होंगे तो वही दोपहर को खेले जाने वाले मैच
3:30 बजे से।
Gujrat और chennai के बीच होगा पहला मुकाबला | IPL 2023 Schedule
पिछली
बार के चैंपियन Gujarat Titans और IPL की सबसे सफल टीम मे से एक Chennai Super
Kings के बीच IPL 23 का पहला मुकाबला खेला जायेगा। ये मैच 31 मार्च को शाम 7:30 बजे
gujarat के अहमदाबाद में खेला जायेगा। मजे की बात ये है कि पहले ही 3 दिनों में 10
टीमें अपना एक एक मैच खेल लेंगी।इसका कारण ये है कि पहले दिन एक मैच होगा जबकि दुसरे
और तीसरे दिन दो दो मैच खेले जायेंगे।
सभी
टीमों के 7 मैच घरेलू मैदान में होंगे तो 7 मैच बाहर | IPL 2023
IPL
में हर टीम को कुल 14 league मैच खेलने होते हैँ जिसमे से कि 7 मैच हर टीम अपने घरेलू
मैदान में खेलती है तो 7 मैच बाहर। इस बार भी यही प्रक्रिया है। सभी टीमों के घरेलू
मैदान कुछ इस प्रकार है
Chennai Super Kings- M. A. Chidambaram Stadium
Delhi Capitals- Arun Jaitley Stadium
Gujarat Titans-Narendra Modi Stadium
Kolkata
Knight Riders- Eden गार्डनस
Lucknow Super Giants- BRSABV Ekana Cricket
Stadium
Mumbai Indians- Wankhede Stadium
Punjab Kings- Inderjit Singh Bindra Stadium
Rajasthan Royals- Sawai Mansingh Stadium
Royal Challengers Bangalore - M. Chinnaswamy Stadium
Sunrisers Hyderabad- Rajiv Gandhi
International Cricket Stadium
IPL
23 का विस्तृत schedule जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
कहाँ
देखे IPL के सारे matches लाइव
IPL
का हर कोई दीवाना है और हर कोई IPL को देखना चाहता है। बात करें TV की तो Star
Sports Network IPL को TV पे दिखायेगा यानि आप Star Sports के चैनल्स पर IPL का
live telecast देख सकेंगे। वही बात करें मोबाइल की तो आप IPL Voot और Jio TV पर देख
सकेंगे और वो भी बिलकुल मुफ्त।
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in comment box.