WWE Rey Mestrio Called Police Arrest - WWE latest News

 क्रिसमस के मौके पर बाप ने अपने बेटे को कराया गिरफ्तार, कौन है वोह ? (WWE Rey Mestrio Called Police Arrest)

WWE Rey Mestrio Called Police Arrest - WWE latest News


 हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम जानेगे WWE latest News जो सोचने पर मजबूर कर देगी की हमे कभी भी ऐसा नहीं करना चाहिए । WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) हाल ही में क्रिसमस के खास मौके पर रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के साथ अपने पिता रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के घर मिलने गए थे। लेकिन डॉमिनिक को अपने पिता के घर जाना भारी पड़ गया और घर के अंदर जाते  ही उनकी अपने पिता रे मिस्टीरियो के साथ झड़प हो गई।  इसी बीच  Dominik Mysterio ने अपने पिता रे मिस्टीरियो को धक्का दे दिया था और उसी वक्त पुलिस वहां पहुंच गई।

 WWE Rey Mestrio Called Police Arrest - WWE latest News

इसके बाद रे मिस्टीरियो और उनकी वाइफ ने डॉमिनिक की पुलिस को शिकयत कर दी । जल्द ही, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डॉमिनिक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, रिया रिप्ली ने डॉमिनिक को गिरफ्तार होने से बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली और रिया के सामने ही पुलिस डॉमिनिक मिस्टीरियो को हथकड़ी पहनाकर वहां से लेकर चली गई। और रिया देखती ही रह गयी।  यह पहली बार नहीं है जब डॉमिनिक मिस्टीरियो और रिया रिप्ली ने रे मिस्टीरियो के घर में दखल दिया हो बल्कि इससे पहले ये दोनों सुपरस्टार्स पहले भी ऐसा कर चुके है।

अभी के समय में WWE में रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक अलग-अलग ब्रांड्स का हिस्सा हो  चुके हैं। बता दें, खुद रे मिस्टीरियो ने डॉमिनिक की हरकतों से तंग आकर Raw छोड़कर SmackDown में कदम रखा है। हालांकि, अभी भी डॉमिनिक ने रे मिस्टीरियो का पीछा नहीं छोड़ा है। यह बात सोचने पर मजबूर करती है की आने वाले समय में रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो का मैच देखने को मिल सकता है।  आपको क्या लगता है ? रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो का आपस में मैच होना चाहिए या नहीं हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। 

WWE latest news | WWE Latest News in Hindi | WWE Raw Results

Follow me on Google News

हम आशा करते है की यह मैच Wrestlemania 39 में देखने को मिलेगा और दर्शक बी काफी देर से यह मैच का इंतजार कर रही है आगरा दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तपोह कृपया हमे फॉलो करे।  

Also Read :-

Happy New Year Wishes In English

Happy New Year wishes In Hindi

Happy New Year Images

Post a Comment

Please do not enter any spam link in comment box.

और नया पुराने