शाहरुख़
खान ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक है
और उनकी एक झलक पाने को लाखों करोड़ों लोग तरसते हैँ। पिछले कुछ सालों मे शाहरुख़ खान
सिनेमा से दूर रहें हैँ अथवा उससे पहले भी जो फ़िल्में उन्होंने ने की थी वो कुछ खास
दम नहीं दिखा पाईं थी। पठान फ़िल्म शाहरुख़ खान की सिनेमा में वापसी की उम्मीद थी लेकिन
कुछ विवादित दृष्यों के कारण यह फ़िल्म काफ़ी चर्चा में रही थी। फ़िल्म का काफ़ी विरोध
हुआ और आज आख़िरकार फ़िल्म रिलीज़ हो गयी। लेकिन फ़िल्म का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं ज्यादा
बेहतर रहा और फ़िल्म ने जमकर पैसे कमाए।
पठान ने तोड़े सारे रिकॉर्ड KGF 2 को पछाड़ा
KGF
फ़िल्म की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है ये फ़िल्म भारतीय सिनेमा की सबसे लोकप्रिय फिल्मों
मे से एक थी जिसने बॉक्स ऑफिस के ना जाने कितने रिकॉर्ड तोड़े थे और इसके सीक्वेल
KGF 2 ने तो पूरी दुनिया में नाम कमाया था। लेकिन हैरानी की बात यह है कि शाहरुख़ खान
की पठान ने KGF 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। रिलीज़ के पहले दिन थिएटरों के बाहर भारी
भीड़ लगने लगी और देखते ही देखते सभी शो हॉउसफुल हो गए। बता दें कि पठान ने पहले दिन
सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 25 करोड़ से ज्यादा की कमाई की जो कि KGF 2 की पहले दिन की कमाई
से ज्यादा है। KGF 2 ने लगभग 23 करोड़ की कमाई पहले दिन करी थी।
बॉलीवुड
को मिली नई उम्मीद
पिछले
कुछ सालों से बॉलीवुड दर्शकों को लुभाने में नाकाम रहा है और बॉलीवुड फ़िल्में विवादों
से घिरी रहीं हैँ तो वही दक्षिण की फ़िल्में दर्शकों के बीच काफ़ी लोकप्रिय रही हैँ।
जिसके चलते कई बार दक्षिण सिनेमा को बॉलीवुड से बेहतर बताया गया व बॉलीवुड को दक्षिणी
सिनेमा व अभिनेताओं से सीखने को कहा गया। साल 2022 बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहा
लेकिन 2023 की शुरुआत में पठान फ़िल्म ने जो जादू किया है उससे बॉलीवुड को काफ़ी उम्मीद
मिली है।ऐसा मना जा रहा है कि पठान कई सौ करोड़ की कमाई शुरुआती हफ्तों में ही कर लेगी।
कई
जगह विरोध भी हुआ
पठान
भले ही दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब रही हो लेकिन हिंदूवादी सांगठनों ने
इसका विरोध बुधवार को भी जारी रखा। कई जगह फ़िल्म को रिलीज़ होने से रोका गया तो कई जगह
नारे बाज़ी व विरोध प्रदर्शन भी हुआ। बता दें कि ज्यादातर सिनेमा घरों में भारी पुलिस
बल तैनात रहा ताकि कोई बड़ी घटना ना हो। वहीं बात करें बॉयकॉट की तो मुंबई समेत महाराष्ट्र
में तो इसका असर नहीं दिखा लेकिन कई राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में इसका
असर देखा गया लेकिन कुल मिला कर पठान ने पहले दिन बम्पर कमाई की और दर्शकों को खुश
किया।इसमें एक पहलु यह भी है कि सेंसर बोर्ड द्वारा कई दृष्यों को हटाने को कहा गया
था तब जाके फ़िल्म रिलीज़ हुई।
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in comment box.